The Surreal Writeups

Ketan Thube | Copywriter
Is the Creator of https://www.instagram.com/thesurrealwords/
And also has his own site : http://thesurrealwriteups.com/
He his penned this lovely piece on Fathers!
Do read it and reach out to him!
His personal profile : https://www.instagram.com/ketanthube02/

पिता वो है जो घर की ख़ुशी के लिए
खुदके आंसू पी जाए
जो समाज की परवाह किए बिना
तुम्हें सपने दिखाए

पिता वो है जो तुम्हारे लिए
इस जहान से लध जाए
अगर तुम ग़लत हो तो
चार बातें तुम्हें भी सुनाए

माँ के दुःख तो दिख जाते है
पिता में कुछ अलग सहनशक्ति है
वो अपनी तकलीफ़ों को शकल पर लाते नहीं
बहोत ही अभिमानी व्यक्ति है

कोई उनसे उनका हाल पूछता नहीं लेकिन
उनका दिल भी काफ़ी ज़ख़्मी है
उनके साथ जब भी बाहर निकलो
लगे जैसे ये पूरी दुनिया अपनी है

परिवार की भूख मिटाने के लिए
वो अपना पेट जलाए
पिता वो है जो खुद फटी चप्पल पहनकर
तुम्हें जूते दिलाए

जो खुद रातभर जागकर
तुम्हारी सुबह बनाए
पिता वो है जिसे खुद का जनमदिन याद नहीं
मगर तुम्हारा हर साल मनाए

Keep watching https://desaithoughtsmedia.wordpress.com/ for more such content

Website Powered by WordPress.com.

Up ↑

%d bloggers like this: